![]()
Lucknow, 23 नवंबर . Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा Prime Minister Narendra Modi की उम्र को लेकर की गई टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने इसे अत्यंत अशोभनीय और दुखद बताया. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी की उम्र पर ऐसी टिप्पणी Political शिष्टाचार के खिलाफ है.
मंत्री एके शर्मा ने से बातचीत में कहा कि Prime Minister मोदी की उम्र चाहे जो हो, लेकिन उनकी ऊर्जा, समर्पण और कार्यशैली आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा है. हम Prime Minister मोदी की सेहत और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं. उनका कमिटमेंट और एनर्जी अक्सर युवाओं से भी ज्यादा होती है. आज के युवा उनके सामने खुद को शर्मिंदा महसूस कर सकते हैं.
शर्मा ने कहा कि Prime Minister मोदी देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं और उनका विजन India को आगे ले जा रहा है. हम प्रभु से कामना करेंगे कि पीएम मोदी 2047 ही नहीं, बल्कि उससे भी आगे तक ऊर्जा के साथ देश का नेतृत्व करें.
सपा प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि Samajwadi Party के नेता केवल वही पेड़ लगाते हैं, जिसका फल उन्हें स्वयं मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा को देश की प्रगति और जनता के हितों में कोई रुचि नहीं है, क्योंकि उनकी पहली प्राथमिकता परिवारवाद है. इसके विपरीत भाजपा और Prime Minister मोदी हर नागरिक के भविष्य के लिए कार्य करते हैं.
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य देश को खुशहाल और विकसित बनाना है. उन्होंने कहा कि किसी ने कल्पना नहीं की थी कि India 14वीं अर्थव्यवस्था से उभरकर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, लेकिन यह पीएम मोदी के विजन से संभव हुआ है.
राज्य में बीते छह वर्षों से बिजली की दरों में बढ़ोतरी न होने पर मंत्री ने प्रदेश की जनता और बिजली उपभोक्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि लगातार बेहतर प्रबंधन का परिणाम है. दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं जिसकी कीमतें न बढ़ी हों, लेकिन उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें पिछले छह साल से स्थिर हैं. यह जनता के सहयोग और विभाग के कर्मचारियों की मेहनत से संभव हुआ है.
उन्होंने कहा कि राज्य Government का प्रयास है कि उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त आर्थिक बोझ के सुचारू और सस्ती बिजली मिलती रहे.
–
एएसएच/वीसी