सीबीआई के समन पर अखिलेश यादव का बयान, ‘गठबंधन मजबूत हुआ, इसल‍िए कागज आया’

लखनऊ, 29 फरवरी . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीबीआई के समन पर जवाब देते हुए कहा कि गठबंधन मजबूत हुआ इसल‍िए समन आया. उन्‍होंने द‍िल्‍ली जाने में असमर्थता जताई है.

लखनऊ में गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा क‍ि सीबीआई की तरफ से जो कागज़ आया था, उसका जवाब मैं दे चुका हूं. प्रवर्तन एजेंसियां भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही हैं. 2019 से लेकर अब तक यह जवाब क्यों नहीं मांगा गया है. चुनाव के समय ही क्यों. भाजपा हमारे गठबंधन से घबरा गई है.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझसे बेहतर आप जानते हो, यह पहली बार नहीं है, जब सीबीआई बुला रही है. भाजपा राजनीति कर रही है, हम पीडीए की बात कर रहे हैं तो इन सब चीजों का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती का बड़ा-बड़ा दावा किया गया था. पेपर लीक हो गया. सरकार ने जान-बूझकर पेपर लीक कराया है क्योंकि उनकी नीयत नहीं है, नौकरी देने की.

उन्होंने सपा के बागी विधायक मनोज कुमार पांडे के रामलला के दर्शन करने के प्रश्न पर कहा कि हमने किसी को नहीं रोका था. ये लोग झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. सरकार को मनोज पांडेय को डिप्टी सीएम बना देना चाहिए. भाजपा तो एक्सचेंज की थीम पर चलती है, दिनेश शर्मा हटे तो कोई और आया, अब इनकी बारी है.

विकेटी/एबीएम