सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो गया : अखिलेश यादव 

कानपुर, 13 नवंबर . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, उससे बड़ी टिप्पणी कोई और नहीं हो सकती.

सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को कानपुर उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया.

उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि आज के बाद उनका बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो जाएगा, अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा. इस सरकार का जो बुलडोजर प्रतीक बन गया था, उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, उसके लिए धन्यवाद देता हूं. सीसामऊ भाजपा को शीशा भी दिखाएगा और आईना भी. नाइंसाफी की भी एक उम्र होती है, नहीं तो आज तक अच्छाई जिंदा नहीं रहती. भाजपा याद रखे, न तो अन्यायी अमर होते हैं, न अन्याय.

उन्होंने कहा कि बंटोगे तो कटोगे नारा अनकंस्टीट्यूशनल है, अनडेमोक्रेटिक है. निगेटिव लोग ही ऐसा नारा दे सकते हैं. अंग्रेज तो चले गए. लेकिन, उनके वचन वंशी आज भी हैं, जो ऐसा नारा दे रहे हैं. इतनी लूट और भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ होगा, जितना उत्तर प्रदेश में हुआ है इस बार. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो हमें संविधान दिया है, वह संविधान हमारी ढाल है, सुरक्षा है, हमें शक्ति देता है. जो हमें नौकरी और पढ़ाई में आरक्षण मिल रहा था, ये लोग उससे भी खिलवाड़ कर रहे हैं. यह जो नकारात्मक नारे हैं, कभी जनता स्वीकार नहीं कर सकती है. इस बार निगेटिव पॉलिटिक्स को कोई हराने जा रहा है तो पीडीए की आवाज है वो.

उन्होंने कहा कि किसी सीएम के कार्यकाल में इतनी आत्महत्या मुख्यमंत्री आवास के सामने नहीं हुई, जितनी इनकी सरकार में हो रही हैं. यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, यह चुनाव आपका है. सरकार जितनी भी ताकत लगा दे, जनता इस बार इनको हरा कर भेजेगी. पिछले कई वर्षों में सबसे ज्यादा महंगाई दर आज दिखाई दे रही है. महंगाई की वजह से हमारे त्योहार भी फींके पड़ गए. भारतीय जनता पार्टी के लोग मुनाफा कमाकर महंगाई बढ़ाने का काम कर रहे हैं. नौजवान हजारों की संख्या में प्रयागराज में धरने पर बैठे हैं, जो नौजवान नौकरी ढूंढ रहा है, वह जान गया है कि यह भाजपा के एजेंडा में नहीं है.

विकेटी/एबीएम