New Delhi, 7 अगस्त . India पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद Political घमासान मचा है. Thursday को Samajwadi Party के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि Government की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो रही है. कहीं ना कहीं हमारा India संकट में है और देश चौतरफा घिरा है.
दिल्ली में अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “Government विदेश नीति पर पूरी तरह विफल रही है. किसान के हितों के लिए वादा किया था, लेकिन किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई है. नौजवानों को रोजगार नहीं मिला है. जिस तरह पाबंदियां लग रही हैं, कहीं ना कहीं हमारा देश और अर्थव्यवस्था संकट में है. किसान और नौजवान भी संकट में है. India चौतरफा घिर गया है.”
अमेरिकी टैरिफ के दबाव में India ने झुकने से इनकार कर दिया है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका से रिश्ते India को रखने ही पड़ेंगे.
उन्होंने कहा, “अमेरिका के साथ रिश्ते आज के नहीं हैं, यह बहुत पहले से रहे हैं. उन रिश्तों को मजबूत कैसे किया जाए, इस दिशा में काम होना चाहिए. कारोबारी और किसानों के हितों में सोचना चाहिए.” सपा प्रमुख ने सवाल उठाते हुए आगे कहा, “सोचने की बात है कि आज Government को यह क्यों कहना पड़ रहा है? यह दुखद है.”
Prime Minister Narendra Modi के चीन दौरे पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर Prime Minister चीन जा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के Chief Minister को भी जरूर लेकर जाएं, क्योंकि वह नाम बदलने में आगे हैं और हो सकता है वह चीन का भी नाम बदल दें.”
इस दौरान, अखिलेश यादव ने ‘ग फॉर गधा’ वाली टिप्पणी पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ को जवाब दिया. सपा प्रमुख ने कहा, “ग फॉर गरीब भी तो हो सकता है, हम लोग गरीबों के बच्चों को पढ़ा रहे हैं. हमारे लिए ‘ग फॉर गरीब’ है, हो सकता बीजेपी के लिए ‘ग फॉर गधा’ होता हो.”
–
डीसीएच/