मेरठ, 10 फरवरी . उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को महाकुंभ में श्रद्धालुओं के महासागर के उमड़ने से परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव रोज सोशल मीडिया पर उल्टा-सीधा पोस्ट कर रहे हैं. व्यवस्था कुछ कर नहीं सकते, क्योंकि उनकी अव्यवस्था फैलाने वाली पार्टी है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. अगर उनके पास कोई सुझाव है, तो बताएं. इस तरह से मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार करना गलत है.
उन्होंने कहा कि व्यवस्था बहुत अच्छी है. मैं प्रयागराज का रहने वाला हूं. लेकिन, कोई अव्यवस्था न हो, इस कारण हम लोग ज्यादा नहीं जा रहे हैं. इसका ख्याल रखा जा रहा है कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई दिक्कत नहीं हो. महाकुंभ में अपेक्षा से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं. महाकुंभ में स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छी व्यवस्था है.
उन्होंने तंज कसा कि अखिलेश यादव की पार्टी लोकसभा चुनाव जीतती है तो सब ठीक होता है. जब हार जाती है तब उन्हें सब खराब लगता है. 2027 में सपा की बड़ी दुर्दशा होने जा रही है. वह समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है. सपा के बारे में समाज की धारणा है कि वो गुंडों-अपराधियों की पार्टी है. भाजपा के सुशासन में गुंडों और माफियाओं पर नकेल कसी गई है. अपराधियों को पता है कि कुछ गलत करेंगे तो परेशानी उठानी पड़ेगी. भाजपा की विजय भी इस बात का प्रमाण है कि जनता का आशीर्वाद हमें मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है. उसके साथ ऐसा आचरण सिर्फ सपा ही कर सकती है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लूट और झूठ को जनता ने नकार दिया है. जनता विकास चाहती है, विवाद नहीं. अरविंद केजरीवाल ने 10 साल की सरकार में दिल्ली को कूड़े के ढेर में तब्दील कर दिया. यमुना को प्रदूषित किया. आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिल्ली देश की राजधानी है. इसे भाजपा ही बेहतर बना सकती है. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने जो सजा सुनाई है, उसका स्वागत है.
–
विकेटी/