अखिलेश यादव ने लिया बड़ा संकल्प, केदारेश्वर महादेव मंदिर निर्माण के बाद करेंगे प्रमुख शिवालयों के दर्शन

Lucknow, 25 नवंबर . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं Lok Sabha सांसद अखिलेश यादव ने Tuesday को इटावा में अपने पैतृक क्षेत्र में बन रहे भव्य ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के कार्य प्रगति के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने एक धार्मिक संकल्प भी लिया कि मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर वह प्रमुख शिवालयों के दर्शन करेंगे.

अखिलेश यादव ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इटावा में अपने पैतृक क्षेत्र में बन रहे भव्य ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के शीघ्र पूर्ण होने की जानकारी दी.

अखिलेश ने लिखा, “पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है. ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे. आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरने वाली ऊर्जा का ही नाम है. दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है. सच तो ये है कि हम सब तो ईश्वर के बनाए मार्ग पर बस चलकर जाते हैं. आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें!”

इस पोस्ट के जरिए अखिलेश ने संकेत दिया कि केदारेश्वर महादेव मंदिर के उद्घाटन के बाद वे देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों और शिवालयों के दर्शन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इसमें केदारनाथ, सोमनाथ, महाकालेश्वर और विश्वनाथ सहित बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा शामिल हो सकती है.

इटावा के सैफई के निकट बन रहा श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर यादव परिवार की आस्था का बड़ा केंद्र है. मुलायम सिंह यादव के समय शुरू हुआ यह मंदिर अब अंतिम चरण में है. मंदिर परिसर में 108 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की जा रही है, जो उत्तर India की सबसे ऊंची शिव प्रतिमाओं में से एक होगी. परिसर में विशाल शिवलिंग, नंदी मंडपम और ध्यान केंद्र भी बनाया जा रहा है.

Political गलियारों में इसे अखिलेश की नई छवि का हिस्सा माना जा रहा है. पिछले कुछ महीनों से वे लगातार धार्मिक आयोजनों में हिस्सा ले रहे हैं.

एससीएच/डीएससी