अखिलेश यादव का पूजा पाल पर पलटवार, कहा- सीएम से मुलाकात के बाद किस बात का डर?

Lucknow, 24 अगस्त . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह बात समझ में नहीं आ रही है कि जब उन्होंने सीएम से मुलाकात कर ली है तो फिर किस बात का डर लग रहा है? उनके प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली की Government को पत्र लिख रहे हैं, जिसमें यह मांग की जा रही है कि कौन ऐसे संगठन हैं, इनकी जांच कराई जाए.

सपा प्रमुख ने कहा कि पूरे यूपी में किसान खाद के लिए आज लाइन लगाकर खड़ा है, लेकिन Government चुप है. कई जगह बुजुर्ग किसानों की जान चली गई है. ऐसे में Government को बताना चाहिए कि खाद कहां पर है. कई स्थानों पर जंगली जानवर बच्चों और किसानों को अपना शिकार बना रहे हैं. बिजनौर, कालागढ़, नवाबगंज और खीरी में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. यह Government झूठ बोलती है. सुनने में आया है कि स्कूल मर्ज होने पर जो हमारे साथी पीडीए पाठशाला चला रहे थे और उस पाठशाला में जिन लोगों ने अपने बच्चों को भेजा है, Government उन पर भी First Information Report दर्ज कराने की तैयारी में है.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग डीएम के पीछे और डीएम चुनाव आयोग के पीछे छिप रहे हैं. चुनाव आयोग को 18,000 एफिडेविट सौंपे गए थे, उनमें से केवल 14 का ही जवाब आया है.

सपा प्रमुख ने कहा कि हमारे Chief Minister को पता था कि एक दिन ऐसा विधेयक आएगा. इसी कारण Chief Minister बनते ही उन्होंने सबसे पहले अपने ऊपर से मुकदमे वापस लिए और यहां तक कि डिप्टी सीएम के ऊपर से भी मुकदमा वापस ले लिया.

अखिलेश यादव ने कहा कि वे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग कोई भी गलत काम करें, कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा. समाजवादी Government बनने पर दिव्यांगों को उनका हक मिलेगा. हमारी Government दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर देने के साथ ही ग्राम पंचायत और शहर में दुकानों का आवंटन करेगी. Government ने दिव्यांगों से बड़े-बड़े वादे किए थे, मगर कोई वादा पूरा नहीं कर पाई. योजनाएं बनी भी तो इन तक नहीं पहुंच पाई. जिसके चलते इन्हें हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उन्हें हॉस्टल से निकाला जा रहा है और खाना सही तरीके से नहीं मिल रहा है.

विकेटी/एबीएम