आजम खान से मुलाकात के बाद स्थानीय नेताओं से मिले अखिलेश यादव

बरेली, 8 अक्टूबर . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Wednesday को आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे. सपा नेता आजम खान के घर पर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई.

वहीं, रामपुर से वापसी के समय अखिलेश यादव ने बरेली में स्थानीय नेताओं से भी बातचीत की. सपा अध्यक्ष ने नेताओं से कहा कि जनता के बीच जाने की जरूरत है. पूरी तरह से सक्रिय रहें. उन्होंने कहा कि भाजपा की कोशिश वोटर लिस्ट से गरीब मतदाताओं के नाम काटने की है. इसलिए भाजपा के लोगों के प्रति पूरी सतर्कता बरतें.

पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिलेश यादव ने स्थानीय नेताओं से बात करते हुए कहा कि Samajwadi Party हमेशा जनता के बीच रहती है. सपा का सिद्धांत ही जनता के बीच रहना है. अखिलेश ने सपा नेताओं से भाजपा के प्रति जनता को सजग करने के लिए कहा, क्योंकि भाजपा वोटर लिस्ट से गरीब और मेहनतकश लोगों के नाम काटना चाहती है. इस दौरान सपा ने आधार कार्ड रखने वाले लोगों का नाम फिर से वोटर लिस्ट में जोड़ने की मांग की.

Samajwadi Party ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव ने Wednesday को रामपुर पहुंच कर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की.

अखिलेश यादव ने मोहम्मद आजम खान के रामपुर स्थित आवास पर मिलकर उनका हाल-चाल जाना. उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इससे पहले अखिलेश यादव के रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर आजम खान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जौहर विश्वविद्यालय से दोनों नेता आवास पर पहुंचे.

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान Samajwadi Party के दरख्त हैं. हमारा साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा. हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही. उन्होंने कहा कि पुराने नेताओं और नेताजी के साथ के लोगों की बात ही अलग है.

एमएस/एबीएम