अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर से परेशान हैं : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Lucknow, 9 जुलाई . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को लेकर Wednesday को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि Prime Minister Narendra Modi के निर्देश और Chief Minister योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश में 37 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का महा-अभियान शुरू हुआ है. यह अभियान गांव, गलियों, शहरों और बूथ स्तर तक पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ जुटे हैं. यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ शक्ति को सम्मान देने का प्रतीक है.

बिहार के हालात पर टिप्पणी करते हुए पाठक ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दलों ने बिहार को जंगलराज में बदल दिया था. नीतीश कुमार और भाजपा गठबंधन ने बिहार को विकास और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है, जो जनता की उम्मीदों का प्रमाण है.

उपChief Minister ने Samajwadi Party पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर से परेशान हैं. सपा के शासन में गुंडाराज, भ्रष्टाचार और दंगे आम थे. सपा ने दंगों, हत्याओं और अराजकता का रिकॉर्ड बनाया था. उस समय पुलिस अधिकारी तक सपा के गुंडों से मार खाते थे. अब, योगी सरकार में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है.

उन्होंने समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त रुख की बात कही. उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा जैसे लोग, जो भोली-भाली बेटियों को बहलाकर गलत काम करते हैं, समाज के लिए कलंक हैं. उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है.

उन्होंने चेतावनी दी कि बहन-बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को कड़ा दंड मिलेगा.

एसएचके/एबीएम