Lucknow, 3 अगस्त . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में बारिश के दौरान हो रहे जल भराव की तस्वीर शेयर कर भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी भाजपाई घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रहा है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने Sunday को अपने social media मंच एक्स पर लिखा कि प्रयागराज में 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बाद प्रयाग वासियों को जलभराव के सिवा और क्या मिला? भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी भाजपाई घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रहा है. स्मार्ट सिटी की संकल्पना पर पानी फेरने वाले भाजपाई अपनी-अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गये हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों हो रही बारिश के कारण जलभराव की समस्या हो रही है. इसे लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव Government को घेरने में जुटे हैं. उन्होंने इसके पहले गोरखपुर फिर आगरा में जलभराव को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने आगरा में जलभराव की समस्या पर Government पर तंज कसा था. जलभराव की समस्या को उठाते हुए बाल योगी के एक और वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है- ये भी गोरखपुर नहीं है, ये है India की पर्यटन राजधानी स्मार्ट सिटी आगरा! ये तालाब नहीं, सड़क पर जलभराव है.
इसके पहले उन्होंने कहा कि भाजपा Government के एजेंडे में शिक्षा, नौकरी और रोजगार नहीं है. भाजपा की डबल इंजन की Government हर मोर्चे पर फेल है. शिक्षार्थी और शिक्षक सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर हैं. भाजपा Government नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों बर्बाद करने की दोषी है. इस Government ने देश के युवाओं को धोखा दिया है. नौजवानों से हर साल दो करोड़ नौकरी और रोजगार का वादा किया था, लेकिन उसका वादा झूठा रहा. नौकरी के लिए परीक्षार्थी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं.
उन्होंने कहा कि Government स्कूलों की संख्या कम कर पद समाप्त करना चाहती है. अन्य विभागों में भी बड़ी संख्या में पद खाली हैं. भाजपा Government ने नौजवानों को Governmentी नौकरी देने के बजाय उन्हें आउटसोर्सिंग के जरिए काम पर लगाकर आरक्षण समाप्त करने की साजिश की है. सचमुच उनका भविष्य बर्बाद कर दिया है.
—
विकेटी/डीएससी