![]()
New Delhi, 21 जुलाई . भाजपा ने कांवड़ यात्रा को लेकर Samajwadi Party पर बड़ा आरोप लगाया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि Samajwadi Party के कार्यकर्ता कांवड़ियों का वेश धारण कर कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए अराजकता फैला रहे हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा-एनडीए Government ने अब तक 20 बजट पारित किए हैं. अगर उन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए एक कॉरिडोर के लिए पर्याप्त बजट पारित किया होता तो बार-बार होने वाले व्यवधान, हंगामे और लोगों पर हमलों की जो खबरें आ रही हैं, उनसे बचा जा सकता था. भाजपा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए दूसरी पार्टियों पर आरोप लगा रही है. यूपी Government कांवड़ यात्रा का प्रबंधन करने में नाकाम साबित हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि जो सपा को दंगाई कह रहे हैं, वो खुद इस तरह के कारनामों में लिप्त पाए जाते हैं. जो इस तरह की बात कह रहे हैं, उनका इतिहास दंगा-फसाद कराने का रहा है. इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं, इसका जवाब सीएम योगी आदित्यनाथ ही दे सकते हैं.
Prime Minister मोदी के विदेश दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि हम उनके बारे में क्या कह सकते हैं? हमें नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं. अगर आप पता लगा पाएं, तो अच्छी बात है. हमें नहीं पता कि Government क्या करने की योजना बना रही है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “सभी सांसद चाहते हैं कि Prime Minister सदन में मौजूद रहें. विपक्ष की बात सुनी जानी चाहिए और उसके बाद Government जो चाहे, जवाब दे सकती है. पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा बेहद अहम है. सभी विपक्षी दल चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो. Government को बताना चाहिए कि क्या हुआ था और क्या यह कोई खुफिया विफलता थी. Government को विपक्ष की बात सुननी चाहिए और हम जानना चाहेंगे कि Government का राष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख है.”
–
एकेएस/एबीएम