Lucknow, 28 जुलाई . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आंतकी घटनाओं को लेकर Government पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बार-बार आतंकवादी घटनाएं क्यों हो रही हैं? पहलगाम में आतंकी घटना हुई, उसके पहले पुलवामा में जवानों पर हमला हुआ. पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी कहां गायब हो गए?
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने Monday को अपने एक बयान में कहा कि हम ऑपरेशन सिन्दूर में सेना की बहादुरी, साहस और पराक्रम के लिए बधाई देते हैं. फौज को अगर और मौका मिलता तो, हो सकता वे पीओके ले लेते.
उन्होंने कहा कि केंद्र Government की विदेश नीति असफल रही है. India का दुनिया के बहुत देशों में सम्मान है, लेकिन जब जरूरत पड़ी तो India के साथ कोई खड़ा नहीं हुआ. यह चिंता का विषय है कि कई देश हमारे साथ व्यापार कर रहे हैं, लेकिन जरूरत के समय खड़े क्यों नहीं हुए?
अखिलेश ने कहा कि चीन के साथ व्यापार हो रहा है, चीन ने क्या किया, सभी ने देखा. केंद्र Government को फैसला लेना चाहिए कि अगले दस साल चीन का कोई समान India नहीं आने देंगे. चीन से अमीरों का सब कुछ आ रहा है. किसानों को खाद की जरूरत है, लेकिन खाद के लिए जरूरी चीजें नहीं आ रही है.
सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में भाजपा की डबल इंजन की Government पूरी तरह से फेल हो गई है. भाजपा Government ने बिजली, स्वास्थ्य और, शिक्षा को बर्बाद कर दिया.
–
विकेटी/एएस