हरदोई, 30 अक्टूबर . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार पीडीए की ताकत से घबराई हुई है, इसलिए राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब और नकारात्मक नारा लेकर आई है.
अखिलेश यादव ने बुधवार को हरदोई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीडीए सबको जोड़ेगा और जीतेगा. पीडीए परिवार सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है. सामाजिक सद्भाव के रास्ते पर चल रहा है. सरकार पीडीए की ताकत से घबराई हुई है, इसलिए राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब और नकारात्मक नारा लेकर आई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सभी नौ सीटें हारने जा रही है. मिल्कीपुर का चुनाव इसलिए टाला गया, क्योंकि भाजपा इंटरनल सर्वे में चुनाव हार रही थी. महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से हर वर्ग परेशान और त्रस्त है. यह लोग जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रहे हैं. उपचुनाव में यह लोग अधिकारियों को आगे करके चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव में शामिल अधिकारियों और जिलाधिकारी तक की शिकायते हुईं, लेकिन वे न्याय नहीं दे रहे हैं. निष्पक्ष काम नहीं कर रहे हैं उसके बाद भी जनता इनको सभी सीटों पर हराएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार चरम पर है. पुलिस मनमानी कर रही है. आम जनता की कोई सुनवाई नहीं है. प्रशासन अगर सुनवाई करता तो आज जौनपुर जैसी घटना नहीं होती. प्रशासन और सरकार न्याय नहीं दे पा रही है, इसलिए घटनाएं हो रही हैं. जौनपुर में इससे पहले एक बिंद परिवार के नौजवान को पुलिस ने पीट-पीटकर मार दिया था.
जौनपुर में पुजारी यादव की भी हत्या हुई. लखनऊ में पुलिस की पिटाई से मोहित पांडेय और अमन गौतम की भी मौत हुई. सरकार पहले झूठा फंसाती है और फिर बदनाम करती है. वह इसी रणनीति पर काम कर रही है.
अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में भेदभाव हो रहा है. नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है. संविधान को कमजोर किया जा रहा है. विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है. भाजपा सरकार किसी की सगी नहीं है. यह फंसाने वाली पार्टी है. इनके लोग खुद जानते हैं कि भाजपा लोगों को फंसाती है. नकारात्मक राजनीति करती है.
–
विकेटी/एफजेड