लालू प्रसाद यादव की पार्टी कांग्रेस की भरोसेमंद सहयोगी रही है: अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना, 24 फरवरी . बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार एनडीए नेताओं के इस आरोप पर कि ‘कांग्रेस को बिहार में लालू यादव के निर्देशों का पालन करना होगा’ पर प्रतिक्रिया दी.

अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान एनडीए नेताओं के आरोपों पर कहा कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी कांग्रेस की भरोसेमंद सहयोगी रही है. लोकसभा और राज्यसभा के अंदर हम लोग एक साथ कम करते हैं. वो भी तो कुछ लोगों के साथ काम करते हैं. उन्होंने शिवसेना को तोड़ दिया. अकाली दल को हाशिए पर ला दिया. जो जो उनके साथ थे. चाहे वह जनता दल हो, लोजपा हो, सबके साथ क्या व्यवहार किया है? ये सब बिहार के लोग देख रहे हैं.

बता दें कि अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा था कि पिछले विधानसभा चुनाव में मोतिहारी में कांग्रेस को अपेक्षित परिणाम नहीं मिला था. आगामी चुनाव में यहां से विधानसभा में प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए.

उन्होंने कहा था कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी. पिछले 15 दिनों के अंदर राहुल गांधी दो बार बिहार आ चुके हैं. उन्होंने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कहा था कि कांग्रेस जो सीटें चाहती हैं, वह मिलेंगी. यह मैं जानता हूं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा था कि अभी तो वे आए ही नहीं हैं, उनकी परीक्षा बाकी है. वैसे उनके आने से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यह लोकतंत्र है और कोई भी राजनीति में आ सकता है.

एफजेड/