एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर की जगह बनाई जा सकती थी : आकाश चोपड़ा

New Delhi, 20 अगस्त . एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने 19 अगस्त को टीम की घोषणा कर दी. 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि श्रेयस अय्यर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में एशिया कप के लिए टीम के साथ रखा जा सकता है.

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखने की वजह से उनके टी20 करियर को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहा है.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने Wednesday को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “श्रेयस अय्यर ने शॉर्ट गेंद के खिलाफ अपनी कमजोरी में सुधार किया है. स्पिन को बेहतर खेलते हैं. आईपीएल में 175 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए और अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल में लेकर गए. इसके बावजूद उन्हें एशिया कप की मुख्य और रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में जगह न मिलना हैरान करता है.”

आकाश चोपड़ा ने कहा कि यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम रिजर्व खिलाड़ियों में है, लेकिन यहां भी श्रेयस का नाम नहीं है. रिजर्व सूची में उनका नाम होना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर को टीम में आने के लिए और क्या करना होगा. श्रेयस जो कर चुके हैं, उससे ज्यादा क्या कर सकते हैं? आईपीएल में अपनी कप्तानी में पंजाब को फाइनल में ले गए, 600 से अधिक रन बनाए, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन बनाए और टीम को चैंपियन बनाया, रणजी खेला और चैंपियंस ट्रॉफी जीती. एक इंसान के तौर पर आप बस इतना ही कर सकते हैं.

आकाश ने कहा कि यह एशिया कप है. इसे विश्व कप से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. मेरा मानना है कि अगर श्रेयस वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो टी20 विश्व कप 2026 की टीम में जगह बना सकते हैं. मुझे यकीन है कि वह टी20 विश्व कप का हिस्सा होंगे.

श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से 51 टी20 मैचों की 47 पारियों में 136.13 की स्ट्राइक रेट से 1,104 रन बना चुके हैं. इस दौरान 8 अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं. सर्वाधिक स्कोर 74 है.

पीएके/एएस