![]()
अमृतसर, 15 नवंबर . शिरोमणि अकाली दल की आईटी विंग के प्रधान नछत्तर सिंह गिल को तरनतारन Police ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू स्थित एक कैफे से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी अचानक हुई और अभी तक इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
जानकारी के मुताबिक, गिल कैफे में बैठे थे. तभी तरनतारन Police की टीम पहुंची और बिना कोई वजह बताए उन्हें हिरासत में ले लिया. Police ने कैफे का डीवीआर भी जब्त कर लिया. गिरफ्तारी की अगुवाई गोइंदवाल साहिब में तैनात डीएसपी अतुल सोनी ने की. गिल को तरनतारन ले जाया गया.
सूत्रों का कहना है कि तरनतारन उपचुनाव के दौरान Police ने गिल को कई बार धमकियां दी थीं. अकाली दल की तरफ से चुनाव के समय social media पर Government के खिलाफ पोस्ट की गई थीं. अनुमान है कि गिरफ्तारी इन्हीं पोस्टों से जुड़ी हो सकती है.
अकाली दल ने इसे Political बदला बताया है. पार्टी का कहना है कि चुनावों के समय विपक्षी नेताओं को दबाने की कोशिश की जा रही है. तरनतारन उपचुनाव में अकाली दल सक्रिय था और social media पर Government की आलोचना कर रहा था.
गिल अकाली दल की आईटी विंग के प्रमुख हैं और social media पर पार्टी की रणनीति संभालते हैं. उनकी गिरफ्तारी से पार्टी में हड़कंप मच गया है. अकाली दल ने मांग की है कि गिरफ्तारी का कारण तुरंत बताया जाए और गिल को रिहा किया जाए.
Police ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. मामले की जांच जारी है. तरनतारन उपचुनाव का माहौल पहले से गर्म है और यह गिरफ्तारी विवाद को और बढ़ा सकती है.
वहीं, स्थानीय लोग भी हैरान हैं कि कैफे से अचानक गिरफ्तारी कैसे हुई. अकाली दल ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि चुनाव के समय विपक्ष को चुप कराने की कोशिश नाकाम रहेगी.
–
एसएचके/डीएससी