सुखबीर सिंह बादल पर हमले की अकाल तख्त के जत्थेदार ने की निंदा

चंडीगढ़, 4 दिसंबर . शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार सुबह हुए हमले की अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने निंदा की और हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा, “अकाल तख्त की तरफ से सजा सुनाए जाने के बाद सुखबीर सिंह बादल सेवादार की ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान, उन पर फायरिंग की गई. गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी. यह हमला महज सुखबीर सिंह बादल पर नहीं, बल्कि हर सेवादार पर है. हम सरकार से मांग करते हैं कि वह इस पूरे मामले का संज्ञान लेने के बाद जांच करें और यह पता लगाए कि आखिर इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया. इसके पीछे कौन है.”

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वंडिंग ने भी सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, “मैं सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. लोकतंत्र में इस तरह के मामलों का सामने आना निंदनीय है. एक लोकतांत्रिक देश में इस तरह से नहीं होना चाहिए. बेशक आप किसी को पसंद या नापसंद कर सकते हैं, लेकिन इस तरह की घटना को अंजाम देना, यह किसी भी कीमत पर यह स्वीकार्य नहीं है. मैं पंजाब कांग्रेस का चीफ होने के नाते इसकी निंदा करता हूं और पंजाब सरकार से मांग करता हूं कि इस हमले के पीछे जो कोई भी है, जो कोई भी साजिश रच रहा है, उसे किसी भी कीमत पर न बख्शा जाए. इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “सुखबीर सिंह बादल सिख परिवार के सदस्य हैं, जिसे देखते हुए मैं इस पूरे मामले की निंदा करता हूं. मैं पंजाब सरकार से अपील करता हूं कि वह प्रदेश में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में काम करे. मैं पंजाब सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या वह किसी हादसे के होने का इंतजार कर रही हैं, क्या वह इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब पंजाब में बाबा सिद्दीकी जैसे मामला सामने आए? पंजाब में कई नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल रही है. ऐसी स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि पंजाब सरकार कानून-व्यवस्था को ठीक करने की दिशा में कदम उठाए.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “जिन लोगों की सुरक्षा-व्यवस्था इतनी कड़ी रहती है, अगर उनके साथ ऐसा हो रहा है, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आम लोगों की क्या स्थिति होगी.”

उन्होंने कहा, “मारने वाला शख्स धार्मिक स्थल नहीं देखात है. वह तो कहीं भी अपने मिशन के साथ जाता है. मैं इस तरह की घटना के खिलाफ हूं.”

कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह ने कहा, “सुखबीर सिंह बादल पर हमला गलत हुआ है. अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह को सजा सुनाई हुई है. उन्होंने अपना गुनाह कबूला हुआ है. पूरी मर्यादा के साथ उन्हें सजा सुनाई गई है. अब जब वह सजा काट रहे हैं, तो उन पर इस तरह का हमला होना गलत बात है. कानून को इस तरह से अपने हाथ में लेना गलत बात है.”

एसएचके/एकेजे