ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में अजमेर रेलवे स्टेशन तिरंगे की रोशनी से जगमगाया

नई दिल्ली, 15 मई . भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान की प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा को जनमानस तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक अनूठी पहल शुरू की है. इस अभियान के तहत देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों की इमारतों को तिरंगे की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. साथ ही, इन स्थानों पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों का प्रसारण किया जा रहा है, जिससे यात्रियों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार हो रहा है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी ने बताया कि अजमेर मंडल के प्रमुख स्टेशनों अजमेर और आबूरोड को तिरंगी रोशनी से सजाया गया है. साथ ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर की इमारत भी तिरंगी रोशनी से जगमगा रही है, जो गौरव और श्रद्धा का भाव उत्पन्न कर रही है. अजमेर स्टेशन पर यात्रियों को भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम से परिचित कराने के लिए वीडियो स्क्रीन के माध्यम से देशभक्ति गीतों और सेना की वीरता से जुड़ी झलकियां प्रदर्शित की जा रही हैं. इसके अलावा, मंडल के 55 अन्य स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के जरिए देशभक्ति गीतों का प्रसारण हो रहा है, जिससे हर यात्री इस अभियान का हिस्सा बन सके.

उन्होंने आगे कहा कि यह पहल केवल सजावट तक सीमित नहीं है. इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के योगदान, त्याग और वीरता की कहानियों को आमजन तक पहुंचाना है. रेलवे का यह प्रयास इन गाथाओं को जन-जन तक ले जाकर सेना के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव जागृत कर रहा है. स्टेशनों पर तिरंगी रोशनी और देशभक्ति गीतों का प्रसारण यात्रियों, विशेष रूप से युवाओं में देशप्रेम की भावना को प्रबल कर रहा है.

वहीं, भारतीय सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के सम्मान में झारखंड के जमशेदपुर में गुरुवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस विशाल यात्रा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा दास साहू सहित हजारों कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामे हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए, जिससे शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया.

नेताओं ने अपने संबोधन में भारतीय सेना की वीरता की सराहना की. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, “हमारी सेना ने कुछ ही दिनों में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. यह तिरंगा यात्रा हमारे वीर सैनिकों के सम्मान और उनके अदम्य साहस को सलाम करने का एक माध्यम है. ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है. यदि आवश्यकता पड़ी, तो हमारे सैनिक एक बार फिर पाकिस्तान को अपने शौर्य का परिचय देंगे.”

एकेएस/डीएससी