अजमल की संघर्षपूर्ण जीत, हिंदुस्तान और नेशनल ड्रॉ खेले

नई दिल्ली, 6 मई . डीएसए सीनियर डिवीजन लीग के एक रोमांचक मुकाबले में अजमल एफसी ने दिल्ली टाइगर्स को 4-2 से हराकर सुपर सिक्स में पहुंचने की संभावना को बनाए रखा है.

विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए दिन के पहले मैच में नेशनल यूनाइटेड ने हिंदुस्तान एफसी के विरुद्ध 2-2 से ड्रॉ खेला और अंक बांट कर दोनों टीमों ने अंतिम छह के लिए दावा पेश कर दिया है.

अजमल के लिए अभय सिंह, हैरी, पंकज नेगी और शोर्यबल्या ने गोल जमाए. पराजित टाइगर्स ने जमकर संघर्ष किया और विलबुय एवम अक्षय हुरिया के गोलों से मैच में वापसी की, लेकिन कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के चलते मैच गंवाना पड़ा. अजमल के सौरभ शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया.

हिंदुस्तान और नेशनल के मध्य खेला गया मैच नाटकीय रहा. हिंदुस्तान ने तालिब नजीर और रॉबिनसन के गोलों से दो गोलों की बढ़त लेने के बाद अंक बांट लिए. नेशनल के लिए लालबोइलें और विलबर्ट ने तोहफे में मिले गोल जमाए.

मैच में गंभीरता की कमी को देखते हुए आयोजन समिति ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया. नेशनल और हिन्दुस्तान ने 15-15 मैच खेल कर क्रमशः 15 और 14 अंक बना लिए हैं.

आरआर/एसजीके