सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान पर जवाब देने से बचते दिखे अजय राय

लखनऊ, 17 फरवरी . इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा के ‘चीन को दुश्मन नहीं समझना चाहिए’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को जवाब देने से बचते दिखे.

न्यूज एजेंसी से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, “मैंने अभी यह बयान नहीं सुना है, इसलिए इस पर कुछ नहीं कह पाऊंगा.”

से बातचीत में सैम पित्रोदा ने भारत-चीन संबंधों पर कहा कि भारत को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और यह धारणा छोड़ने की जरूरत है कि चीन दुश्मन है.

उन्होंने कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से टकराव वाला रहा है, जो दुश्मनी पैदा करता है, सोचने का यह तरीका बदलना चाहिए, यह जरूरी नहीं कि हम हमेशा चीन को दुश्मन मानें और यह सिर्फ चीन के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए होना चाहिए.

सैम पित्रोदा ने कहा, “मुझे नहीं पता कि चीन से क्या खतरा है. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, क्योंकि अमेरिका को हमेशा दुश्मन की पहचान करनी होती है.”

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद की पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा आत्महत्या करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले हमें लगता था कि ये लोग सिर्फ विपक्ष को ही टारगेट कर रहे हैं. अब तो इनके लोग अपने मंत्री पर आरोप लगाकर सुसाइड कर रहे हैं. प्रदेश की सरकार फेल हो चुकी है. यहां सहयोगी दल अपने ही कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं.

डीकेएम/एबीएम