उपचुनाव में बीजेपी की हार पर बोले अजय राय, धर्म का दिल से सम्मान करने वाले अब हो गए जागरूक

लखनऊ, 13 जुलाई . उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उपचुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब इन लोगों को बद्रीनाथ सीट पर भी हार का मुंह देखना पड़ा है. जनता अब बीजेपी को सिरे खारिज कर चुकी है. शायद अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में मिली हार के बाद बीजेपी को अपनी गलती का एहसास हो.  

अजय राय ने कहा, “इन्होंने लोगों को धर्म का चश्मा पहनाया हुआ था, जो अब उतर चुका है. लोगों को इनकी चालबाजी समझ आ रही है. यह हमारे लिए ईश्वर की कृपा ही है कि पहले इन लोगों को अयोध्या में हार का मुंह देखना पड़ा और अब बद्रीनाथ में भी इन लोगों को हार का सामना करना पड़ा है. धर्म का दिल से सम्मान करने वाले लोग अब जागरूक हो चुके हैं. ऐसे लोग अब बीजेपी के झांसे में आने वाले नहीं हैं.“

उन्होंने कहा, “हमारे चार तीर्थ स्थल प्रमुख हैं, उसमें बद्रीनाथ भी शामिल है, जहां बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि हिंदुस्तान की जनता अब इन लोगों को पूरी तरह से नकार चुकी है. सात राज्यों में हुए उपचुनाव में कुल 13 सीटों में से इंडिया गठबंधन 10 पर जीत का पताका फहराने में सफल हुआ है. वहीं, बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली है. एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है, वो भी इंडिया गठबंधन का ही हिस्सा है. गौर करने वाली बात है कि ये सारी सीटें हमने बीजेपी और उनका समर्थन करने वालों से छीनी है.”

एसएचके/