केंद्र सरकार गठबंधन बचाए रखने के लिए ला रही बिल : अजय राय

Lucknow, 24 अगस्त . गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे Prime Minister, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया है कि इस बिल को लाने के पीछे एकमात्र मकसद यह है कि केंद्र Government डरी हुई है, उसे इस बात का डर सता रहा है कि कहीं भविष्य में उनके साथी छोड़कर न चले जाएं. अगर ऐसा हुआ तो उनकी Government गिर जाएगी. इसीलिए वे इस बिल को ला रहे हैं, ताकि भविष्य में अगर इनके साथी छोड़ना भी चाहें तो वह बिल का डर दिखाकर रोके रखें.

से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में सत्ता में बैठी केंद्र Government लोगों को अपने साथ बनाए रखने के लिए सिर्फ डर और विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है. अगर आप उनके द्वारा लाए जा रहे विधेयकों और संशोधनों को देखें, तो उनका उद्देश्य विशुद्ध रूप से गुमराह और हेरफेर करना है, खासकर अपने सहयोगियों को साथ छोड़ने से रोकने के लिए बिल ला रहे हैं.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व उपPresident जगदीप धनखड़ के मामले को उठाते हुए सवाल किया कि वह अचानक कहां गायब हो गए हैं. उनके बारे में कोई जानकारी क्यों सामने नहीं आ रही है? आज पूरा देश जानना चाहता है कि पूर्व उपPresident कहां हैं?

दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने Union Minister किरेन रिजिजू के उस बयान से किनारा कर लिया है, जिसमें रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी जब चुनाव हारते हैं तो वे और India विरोधी ताकतें चुनाव आयोग और Government पर सवाल उठाते हैं.

अजय राय ने कहा कि मुझे उनके बयान के बारे में कोई टिप्पणी तो नहीं करनी है. क्योंकि, वह कैसे नेता हैं, जिनके बारे में पूरी दुनिया जानती है.

Maharashtra विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव आयोग और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाते रहे हैं. वह वर्तमान में बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं.

कांग्रेस सांसद का दावा है कि Government चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों को मतदान के संवैधानिक अधिकार से वंचित कर रही है.

डीकेएम/एबीएम