वाराणसी, 25 जुलाई . प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम के नाम रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं, दूसरी ओर उनके ही संसदीय क्षेत्र में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा ध्वस्त हो चुका है.
से बात करते हुए कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड बना रहे हैं. उनके रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. लेकिन बनारस में देखे तो यहां बनारस हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र हैं और पूरी दुनिया में इसका नाम है. बीएचयू में एग्जीक्यूटिव काउंसिल है. वहां के क्षेत्रीय अध्यक्ष को एग्जीक्यूटिव काउंसिल में स्थान दिया गया है, जबकि प्रधानमंत्री खुद यहां से सांसद हैं. काउंसिल में भाजपा के दो सक्रिय सदस्यों को जगह दी गई. आईआईटी की छात्रा के साथ जो रेप की घटना हुई थी, सुनने में आ रहा है कि इस घटना के आरोपी के करीबी को भी काउंसिल का सदस्य बनाया गया है. पीएम मोदी पूरी दुनिया के लिए काम करने का दावा करते हैं, लेकिन उनके ही संसदीय क्षेत्र में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा ध्वस्त हो गया. रेप आरोपी के करीबी को एग्जीक्यूटिव काउंसिल, बीएचयू में जगह दी जा रही है.”
उन्होंने कहा, “मैं इसे पंडित मदन मोहन मालवीय और शिक्षा क्षेत्र के विद्वानों का अपमान मानता हूं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय भी बीएचयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल बनी, उसमें कोई ऐसा व्यक्ति नहीं रहा. बीएचयू को हमेशा ऊंचा स्थान दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र का ये हाल है, तो पूरे देश में क्या हाल होगा, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती.”
भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने को लेकर अजय राय ने कहा, “आम जनता को फायदा मिले, वे महंगाई और बेरोजगारी की मार से बचें, तो फिर भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का फायदा होगा.”
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बिहार चुनाव बहिष्कार करने के संकेत पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता इस मुद्दे पर निर्णय लेंगे. लेकिन आज के समय में चुनाव आयोग सरकार के साथ मिलकर जो कर रहा है, उससे पूरे देश के लोग चिंतित हैं. सभी लोग इसके खिलाफ इकट्ठे हैं. सभी चाहते हैं कि देश के लोकतंत्र की रक्षा हो और भारत विकास करे.
–
एससीएच/एएस