यूपी के मिल्कीपुर सीट पर सपा को कांग्रेस का समर्थन, अजय राय ने किया ऐलान

लखनऊ, 7 जनवरी . उत्तर प्रदेश की चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया. मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है.

अजय राय ने से बात करते हुए कहा कि निश्चित तौर से, मिलकिपुर में हम अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी को पूरा सहयोग करेंगे, वहां हम चुनाव नहीं लड़ेंगे और निश्चित तौर से जो चीजें आगे जिस तरीके की होगी. उसी तरह का समर्थन मिलता रहेगा, कांग्रेस पार्टी अपनी मजबूती से अपने कार्यकर्ता और संगठन में काम कर रही है.

वहीं, महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं, चाहे वह विदेश से हों या अन्य स्थानों से, जो वहां दर्शन या स्नान करने के लिए आ रहे हैं, उनकी पूरी जांच करानी चाहिए. पूरी तरीके से इसकी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि कोई भी समस्या उत्पन्न न हो.

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे. इस उपचुनाव के लिए 10 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. 17 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. 18 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है. मिल्कीपुर सीट सपा सांसद अवधेश प्रसाद के विधायकी से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है.

पीएसके/जीकेटी