नई दिल्ली, 20 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही ‘आप’ सरकार की तरफ से महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये देने की घोषणा की गई है. इस पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर ने ‘आप सरकार’ पर निशाना साधा.
अजय महावर ने कहा, “उनकी तरफ से 2,100 रुपये का जो शिगूफा छोड़ा गया है, वो दाना डालने के लिए है. अगर उनकी नियत साफ रहती, तो इसका प्रावधान पहले ही किया जा सकता था. उन्होंने अब तक क्यों नहीं दिया. उनको ऐसा करने से किसने रोका था. 10 साल से उनकी सरकार है, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया. वहीं पंजाब में भी उनकी पार्टी की सरकार है, चुनाव के दौरान उन्होंने महिलाओं से इमोशनली बोला था कि कार्ड संभालकर रखना माता जी, इसी पर 1,000 रुपये दिए जाएंगे. लेकिन वहां पर भी उन्होंने महिलाओं को ठगने का काम किया. ऐसे में दिल्ली की जनता उन पर क्यों विश्वास करेगी?”
उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, “वहीं भाजपा मध्यप्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में माताओं और बहनों के खाते में पैसे भेज रही है. भाजपा और आप सरकार में यही अंतर है. हमारी पार्टी वादे की पक्की है, जो कहती है, उसको करती है. सबको पता है कि मोदी की गारंटी सबसे पक्की गारंटी है और दिल्ली में भी पूरी होगी.”
कैग रिपोर्ट को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “आप सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में आरटीआई, लोकायुक्त, लोकपाल पर बातें करके आई है. उन्होंने अपनी पार्टी में भी लोकपाल रखने की बात कही थी, लेकिन नहीं रखा. जो आदमी सच्चाई की बात करता है, वो आदमी 10 साल से विधानसभा में कैग रिपोर्ट नहीं रख रहा. अब एलजी और कोर्ट भी कह हैं कि वो क्या छुपाना चाह रहे हैं. हमने स्पीकर से मिलकर यह मांग की है कि कैग रिपोर्ट को सदन में रखा जाए. ‘आप’ सरकार कुछ छुपाना चाहती है, इसलिए कैग की रिपोर्ट पेश नहीं कर रही है.”
प्रत्याशियों की सूची जारी करने के सवाल भाजपा नेता ने कहा, “प्रक्रिया जारी है, विधानसभा स्तर पर बातचीत हो गई है. चुनाव समिति भी अपना काम पूरा कर चुकी है. अब संसदीय बोर्ड के सामने बात जाएगा और मुझे लगता है एक सप्ताह के अंदर इस पर निर्णय हो जाना चाहिए. जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होगी और शीर्ष नेतृत्व इस पर काम कर रहा है.”
गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “राहुल गांधी को लगता है कि वो सत्ता के लिए ही पैदा हुए हैं. वो चोटिल सांसद प्रताप सारंगी के पास गए, उनका खून बह रहा था, लेकिन राहुल गांधी ने एक बार भी उनका हाल-चाल नहीं पूछा. वो खुद को आम जनता से ऊपर समझते हैं.”
–
एससीएच/