अफसरों की ओर से जनप्रतिनिधियों का फोन न उठाना गलत बात: अजय भट्ट

देहरादून, 17 सितंबर . उत्तराखंड में बेलगाम अफसरशाही को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. हाल ही में मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का एक वीडियो social media पर वायरल हुआ है, जिसमें वे देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल पर उनका फोन न उठाने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.

यह घटना आपदा प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान हुई, जहां मंत्री और डीएम आमने-सामने थे.

वीडियो में गणेश जोशी डीएम से फोन न उठाने का सवाल करते हैं, लेकिन डीएम उनकी बात को अनसुना कर आगे बढ़ जाते हैं. यह वीडियो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है और अफसरशाही के रवैये पर सवाल उठा रहा है.

प्रदेश में लंबे समय से जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों के फोन न उठाने की शिकायतें सामने आती रही हैं. इस मुद्दे पर नैनीताल से BJP MP अजय भट्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कुछ अधिकारी जानबूझकर जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते, जो उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाता है.

उन्होंने कहा कि Chief Minister पुष्कर सिंह धामी को इसकी जानकारी है और वे इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हैं. अगर कोई अधिकारी अपमानजनक रवैया अपनाता है, तो जनप्रतिनिधियों के पास विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई का विकल्प मौजूद है.

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विवाद संयोगवश होते हैं, जिन्हें बढ़ाने की बजाय गंभीरता से हल करना चाहिए.

इसके साथ ही, देहरादून और मसूरी में हाल ही में आई आपदा को लेकर अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र Government उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के लिए गंभीर है और राज्य Government को हर संभव मदद दी जा रही है.

उन्होंने बताया कि आपदा पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए Government द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और राहत कार्यों को गति दे रहे हैं. सीएम धामी की सक्रियता से पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत मिल रही है.

एकेएस