Ahmedabad, 12 जून . गुजरात के Ahmedabad में Thursday को एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. इस खबर पर दुख जताते हुए अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने social media पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि इस दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर जान्हवी कपूर ने पोस्ट किया, जिसमें लिखा है, “Ahmedabad से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. ऐसी त्रासदियों का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है.”
अभिनेत्री ने अपने दर्द को बयां करने के साथ ही पीड़ितों और उनके परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आगे लिखा, “मैं यात्रियों, क्रू और पीड़ितों के परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं.”
प्लेन क्रैश की जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. एयर इंडिया ने लिखा, “फ्लाइट एआई171 Ahmedabad से लंदन गैटविक जा रही थी. आज 12 जून को दुर्घटना की शिकार हुई है. हम अभी विवरण की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अपने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और एयर इंडिया की वेबसाइट पर अधिक जानकारी शेयर करेंगे.”
बता दें कि यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान Ahmedabad एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना Ahmedabad के मेघानीनगर इलाके के पास हुई. विमान टेक-ऑफ के बाद क्रैश हुआ. प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया.
यह एयर इंडिया की बोइंग 737 पैसेंजर फ्लाइट थी. फ्लाइट Ahmedabad एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुई थी.
हादसा Ahmedabad हॉर्स कैंप के पास हुआ, यह क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है. स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है. अधिकारियों ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है.
–
एमटी/एबीएम