![]()
New Delhi, 22 नवंबर . एयर इंडिया ने Saturday को एक अहम ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि वह एयर कनाडा के साथ अपनी कोडशेयर साझेदारी को फिर से शुरू कर रही है. इस फैसले का उद्देश्य India और कनाडा के बीच उड़ानों के विकल्प बढ़ाना और कनेक्टिविटी को और मजबूत करना है.
एयर कनाडा भी स्टार अलायंस का हिस्सा है, इसलिए यह साझेदारी दोनों देशों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.
2 दिसंबर 2025 से लागू होने वाले इस कोडशेयर समझौते के तहत एयर इंडिया अपने यात्रियों को कनाडा के छह बड़े शहरों तक आसानी से जोड़ सकेगी. अभी तक एयर इंडिया की सीधी पहुंच वैंकूवर और लंदन (हीथ्रो) तक सीमित थी, लेकिन अब वैंकूवर से आगे कैलगरी, एडमॉन्टन, विनिपेग, मॉन्ट्रियल और हैलिफ़ैक्स जैसे शहरों तक भी पहुंचना आसान होगा. इसी तरह लंदन हीथ्रो से वैंकूवर और कैलगरी तक भी फ्लाइट के विकल्प बढ़ जाएंगे.
इसके बदले में एयर कनाडा के कस्टमर्स को दिल्ली के रास्ते अमृतसर, Ahmedabad, Mumbai , हैदराबाद और कोच्चि और लंदन (हीथ्रो) के रास्ते दिल्ली और Mumbai के लिए आसान डोमेस्टिक इंडिया कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा.
एयर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हर साल दो मिलियन से ज्यादा लोग India और कनाडा के बीच ट्रैवल करते हैं. एयर कनाडा के साथ हमारी पार्टनरशिप फिर से शुरू होने से हर दिन हजारों लोगों के लिए सफर आसान हो गया है.
इस समझौते की एक खास बात यह है कि दोनों एयरलाइनों की उड़ानों को मिलाकर यात्रा करने वाले ग्राहकों को एक ही टिकट पर पूरा सफर करने की सुविधा मिलेगी. इससे यात्रियों को बार-बार चेक-इन की परेशानी नहीं होगी और बैगेज अलाउंस भी एक जैसा ही रहेगा. इसके अलावा, जो यात्री लॉयल्टी पॉइंट्स या माइल्स कमाते हैं, वे दोनों एयरलाइनों पर अपना बैलेंस जुटा सकते हैं. एयर इंडिया के महाराजा क्लब के गोल्ड मेंबर्स को एयर कनाडा की उड़ानों पर भी प्रायोरिटी चेक-इन, ज्यादा सामान ले जाने की सुविधा और एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसे फायदे मिलते रहेंगे.
रेगुलेटरी अप्रूवल के आधार पर कोडशेयर फ्लाइट धीरे-धीरे दुनियाभर में एयरलाइन्स के संबंधित बुकिंग चैनल्स और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी.
–
पीआईएम/वीसी