उमर खालिद को लेकर कांग्रेस नेता के ट्वीट पर एआईजेएम अध्यक्ष का बयान- ‘जमानत सबका कानूनी हक’

बरेली, 3 नवंबर . कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उमर खालिद को निर्दोष बताने वाले social media पोस्ट पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (एआईजेएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उमर खालिद के बारे में जो कहा, वह दूसरों पर भी लागू होता है. उमर खालिद और शरजील इमाम सहित अन्य लोग इस समय जेल में हैं. 2020 में दिल्ली में एक बड़ा दंगा हुआ था और ये लोग इसमें शामिल थे. जमानत हर व्यक्ति का कानूनी अधिकार है और न्याय कानून के शासन पर आधारित होना चाहिए.

वहीं, दिग्विजय सिंह द्वारा उमर खालिद को निर्दोष बताने वाले पोस्ट पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि ओसामा बिन लादेन भी उच्च शिक्षित था और उसने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को नष्ट कर दिया था. किसी के पास डिग्री है, यह निर्धारित नहीं करता कि वह आतंकवादी है या नहीं.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि उमर खालिद बेकसूर है, उसके साथ बहुत अन्याय हो रहा है. वह पीएचडी स्कॉलर है और किसी मापदंड में राष्ट्रद्रोही नहीं है. उसे तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.

बता दें कि दिल्ली दंगे फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए थे, जिसमें 53 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए. उमर खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और वह तब से जेल में है.

कई मानवाधिकार संगठनों ने उसकी गिरफ्तारी को Political बताया है, जबकि Police इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला मानती है.

एमएस/एबीएम