एम्स पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल

पटना, 22 अगस्त . कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशभर के अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर थे. इसमें पटना एम्स के डॉक्टर भी शामिल थे. लेकिन, गुरुवार को एक नोटिस जारी कर बताया गया है कि एम्स पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.

इसी के साथ सभी डॉक्टर काम पर लौट आए हैं. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने गुरुवार को ये जानकारी साझा की है.

आरडीए ने कहा कि बुधवार शाम एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी की सहमति ली गई. सभी ने दोबारा से काम शुरू करने के लिए अपनी स्वीकृति दी है. एम्स पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आधिकारिक तौर पर हड़ताल वापस ले ली है और आपातकालीन सेवाओं को जारी रखते हुए आज ओपीडी, ओटी में काम पर लौट आए हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद एम्स पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की है और काम फिर से शुरू कर दिया है. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आश्वासन पर विचार करने के बाद किया गया. हालांकि डॉक्टरों ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई सहित राष्ट्रीय स्तर पर घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखेंगे.

डॉक्टरों ने कहा कि हमारी सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं, हम कार्यस्थल पर काले रिबन पहनकर और पोस्टर प्रदर्शित कर अपनी एकजुटता दिखाना जारी रखेंगे ताकि हमारा उद्देश्य स्पष्ट रहे और यह सुनिश्चित हो सके कि किए गए वादे पूरे हों.

बता दें कि पटना एम्स के साथ ही साथ दिल्ली एम्स ने भी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है. यहां पर 11 दिन से रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा हड़ताल की जा रही थी. सभी ने दोबारा काम पर लौटने की घोषणा की.

डीकेएम/