एआईसीडब्ल्यूए की प्रधानमंत्री से अपील, पाकिस्तानी कलाकारों पर हमेशा के लिए लगाएं बैन

New Delhi, 3 जुलाई . ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने Prime Minister Narendra Modi को पत्र लिखकर एक गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की है.

इस पत्र में एआईसीडब्ल्यूए ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकार, social media इन्फ्लुएंसर और यूट्यूब चैनल एक बार फिर भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दिखने लगे हैं. उनका मानना है कि यह हमारे देश के शहीदों का अपमान है और देश के साथ गद्दारी के बराबर है. उन्होंने कहा कि जो लोग भारत से कमाई करते हैं, वह भारत के खिलाफ आतंकवाद को किसी भी रूप में समर्थन नहीं दे सकते.

एआईसीडब्ल्यूए ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों, social media अकाउंट्स, चैनलों और उनके साथ किसी भी तरह के काम को तुरंत और हमेशा के लिए बंद करने की मांग की. उनका कहना है कि जो लोग भारत से पैसे कमाते हैं, वे पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दे सकते. आतंकवाद और मनोरंजन कभी भी एक साथ नहीं चल सकता.”

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद Government of India ने कई बड़े कदम उठाए, उनमें से एक पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट को ब्लॉक करना था. इसके अलावा, गृह मंत्रालय की सिफारिश पर Government of India ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगाए थे.

हालांकि अब पाकिस्तानी कलाकारों के social media अकाउंट दिखने लगे हैं. सबा कमर, मावरा होकेन, फवाद खान, शाहिद अफरीदी, अहद रजा मीर, युमना जैदी और दानिश तैमूर समेत कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स को दिखने लगे हैं. इसके अलावा, हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी फिर से चलने लगे हैं.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंध के बावजूद भारत में पाकिस्तानी चैनलों और सेलिब्रिटी अकाउंट के फिर से वापस आने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही बहाली के बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है.

पीके/जीकेटी