नोएडा, 26 अगस्त . नोएडा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक ‘टेक्नोजियन वर्ल्ड कप’ 9.0 का आयोजन होने जा रहा है. यह वैश्विक टेक-स्पोर्ट्स का ग्रैंड फिनाले एक ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा, जो दुनिया भर के इनोवेटर्स, पॉलिसी मेकर्स और टेक्नोलॉजी लीडर्स को एक मंच पर लेकर आएगा.
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (एआईसीआरए) की तरफ से आयोजित इस वैश्विक टेकस्पोर्ट्स प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे.
स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और स्टार्टअप्स का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमें अपनी इंजीनियरिंग उत्कृष्टता, रचनात्मक समस्या-समाधान और तकनीक के प्रति जुनून का प्रदर्शन करेंगी.
‘टेक्नोजियन वर्ल्ड कप 9.0’ बेहद खास रहेगा, जिसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. भारत के अलावा इनमें अजरबैजान, अल्जीरिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, बोत्सवाना, कनाडा, कोटे डी आइवर, मिस्र, जर्मनी, घाना, ईरान, इराक, कजाकिस्तान, केन्या, मलेशिया, मैक्सिको, मोरक्को, मोंटेनेग्रो, माली, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, नेपाल, नाइजीरिया, नॉर्वे, नामीबिया, ओमान, पराग्वे, फिलीपींस, प्यूर्टो रिको, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, साउथ कोरिया, श्रीलंका, ट्यूनीशिया, तुर्की, उज्बेकिस्तान, यूएई, वियतनाम, वेनेजुएला, जाम्बिया और जिम्बाब्वे सहित कई देश शामिल हैं.
इन देशों के 22,000 से ज्यादा युवा इनोवेटर्स 15 अत्याधुनिक रोबोटिक्स चुनौतियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. इनमें रोबो सॉकर, रोबो रेस, बॉट्स कॉम्बैट, ड्रोन रेस, आरसी प्लेन, वाटर रॉकेट, सुमो बॉट, ड्रोन सॉकर, एफपीसी ड्रोन रेसिंग, रोबो हॉकी और एग्रीबॉट जैसे मुकाबले प्रमुख आकर्षण रहेंगे.
टेक्नोजियन ने इस वर्ल्ड कप से पहले 22 से अधिक देशों में राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफायर प्रतियोगिताएं कराई थीं. उन प्रतियोगिताओं के विजेता अब अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
यह आयोजन न केवल भारत के लिए गर्व का पल होगा, बल्कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दुनिया में युवाओं के कौशल और रचनात्मकता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का भी मौका भी होगा.
इस टूर्नामेंट में 15 वैश्विक रोबोटिक्स चुनौतियां शामिल होंगी, जिन्हें विशेष रूप से इनोवेशन, सहयोग और इंजीनियरिंग कौशल की सीमाओं को परखने के लिए तैयार किया गया है.
–
आरएसजी