एआईएडीएमके ने धूमधाम से मनाया पूर्व सीएम जयललिता का जन्मदिन

चेंगलपट्टू, 24 फरवरी . तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) पार्टी के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का 77वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. पूरे तमिलनाडु में एआईएडीएमके के कार्यकर्ता जयललिता की जयंती के अवसर पर उत्सव का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें केक काटना, मिठाई बांटना और भोजन वितरित करना शामिल है.

चेंगलपट्टू जिले के मराईमलाईनगर और आसपास के इलाकों में एआईएडीएमके के पदाधिकारी जयललिता की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर और माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

इसके साथ ही मिठाई बांटी जा रही है और भोजन तथा कल्याण सहायता का वितरण भी किया जा रहा है. इस अवसर पर विशेष रूप से मराईमलाईनगर नगर पालिका के विभिन्न इलाकों में उत्सव मनाया जा रहा है.

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोपी कन्नन और साहित्यकार दल के शहर सचिव गांधीनगर वेलु उर्फ वेलायुधम ने विभिन्न वार्डों में झंडा फहराया और मिठाई बांटकर जश्न मनाया. इसके साथ ही उन्होंने जयललिता की तस्वीर पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी.

एआईएडीएमके पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया और जयललिता के योगदान को याद करते हुए उनके मार्गदर्शन को सराहा. यह उत्सव जयललिता के प्रति उनके समर्थकों की श्रद्धा और प्यार को दर्शाता है और यह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का संचार करता है.

एसएचके/