एआई तकनीक से यीवू व्यापारियों को मिली सुविधा

बीजिंग, 29 फरवरी . चीन के चच्यांग प्रांत स्थित यीवू अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शहर दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इंटरनेट के तेज विकास के चलते यीवू के व्यापारी भी बिग डेटा और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे डिजिटल प्रौद्योगिकी के सहारे व्यापार करने लगे हैं. इससे बाजार में नई उम्मीद जगी है.

हाल में यीवू की एक महिला मालिक इंटरनेट सेलिब्रिटी बनी. वीडियो में वे कई भाषाओं में अपने व्यापार का परिचय देती हैं. मालिक छन मेईच्वुन सिर्फ कुछ अंग्रेजी शब्द बोल सकती हैं, लेकिन एआई तकनीक के प्रयोग से कई भाषाओं में वीडियो बना सकती हैं.

एआई तकनीक के सहारे केवल एक चीनी वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद इसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड कर कुछ ही समय में स्वचालित रूप से 36 विदेशी भाषा संस्करणों में वीडियो बनाए जाएंगे. इसके साथ उच्चारण के अनुसार स्क्रीन में मुंह का आकार भी समायोजित किया जाएगा.

डिजिटल प्रौद्योगिकी के प्रयोग के चलते न सिर्फ यीवू की अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठा बढ़ी, बल्कि व्यापार करने का तरीका भी बदला गया. अब छन मेईच्वुन के उत्पाद मध्य पूर्व, दक्षिण अमेरिका और रूस सहित 100 से अधिक देशों और क्षेत्रों तक बेचे जा रहे हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/