अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वजह कंट्रोल में खराबी हो सकती है: एविएशन एक्सपर्ट

Mumbai , 12 जून . एविएशन एक्सपर्ट विपुल सक्सेना ने Thursday को कहा कि Ahmedabad प्लेन क्रैश की वजह कंट्रोल में कोई बड़ी खराबी हो सकती है.

Ahmedabad से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 दोपहर को क्रैश हो गई थी. इसमें केबिन क्रू सहित 242 लोग सवार थे.

विपुल सक्सेना ने समाचार एजेंसी को बताया कि यह एक काफी गंभीर दुर्घटना है. इस तरह की घटनाएं एविएशन में काफी कम हुई हैं.

उन्होंने आगे कहा, “जब भी कोई एयरक्राफ्ट उड़ान भरता है तो उसमें हर प्रकार की जांच होती है. पायलट और इंजीनियर सभी चेकिंग करते हैं.”

सक्सेना ने बताया, “यह एक काफी अच्छा एयरक्राफ्ट था. मुझे नहीं लगता है कि इसके दोनों इंजन एक साथ फेल हो गए होंगे. सभी पायलट भी काफी अनुभवी थे. उनकी गलती की संभावनाएं काफी कम है.”

से बातचीत करते हुए सक्सेना ने कहा, “मेरा मानना है कि इस एयरक्राफ्ट के गिरने की वजह कंट्रोलर में कोई बड़ी खराबी हो सकती है.”

बोइंग द्वारा निर्मित एयर इंडिया का यह विमान Ahmedabad से लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के कुछ देर के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

यह दुर्घटना Ahmedabad के मेघानीनगर इलाके के पास हुई. विमान टेक-ऑफ के दौरान क्रैश हुआ है. प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है. इससे विमान दुर्घटना में भारी नुकसान का अनुमान है.

प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. हालांकि इस हादसे में कितना जानमाल का नुकसान हुआ है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर कहा, “फ्लाइट एआई171 Ahmedabad से लंदन गैटविक जा रही थी. आज 12 जून को दुर्घटना का शिकार हुई है. हम अभी विवरण की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और एयर इंडिया की वेबसाइट पर अधिक जानकारी साझा करेंगे.”

एबीएस/