अहमदाबाद विमान हादसा: पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत अब तक 42 लोगों के डीएनए सैंपल का मिलान

Ahmedabad, 15 जून . Ahmedabad में हुए विमान हादसे के बाद डीएनए टेस्ट के जरिए लोगों की पहचान की जा रही है. Sunday दोपहर तक पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी समेत कुल 42 लोगों के डीएनए का मिलान हुआ. Gujarat के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने खुद इसकी जानकारी दी.

राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने दोपहर एक बजे तक के आंकड़े जारी किए. उन्होंने “एक्स” पर एक पोस्ट में लिखा, “Saturday रात 9 बजे से लेकर Sunday दोपहर एक बजे तक हमारी टीमों ने डीएनए नमूनों के मिलान के लिए अथक परिश्रम किया है. 22 अतिरिक्त डीएनए नमूनों का मिलान किया गया है, जिससे अब तक कुल 42 डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है.”

Gujarat के पूर्व सीएम विजय 12 जून को उसी एयर इंडिया फ्लाइट में थे जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें चालक दल समेत 241 लोगों की जान चली गई थी. इनमें रूपाणी भी थे.

गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “Sunday सुबह करीब 11:10 बजे उनका डीएनए मैच हो गया.”

विजय रूपाणी का डीएनए मैच होने की जानकारी Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने उनके परिजनों को दी. Gujarat के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने मीडिया को बताया, “सीएम भूपेंद्र पटेल पूर्व सीएम विजय रूपाणी के आवास पर गए और परिवार को बताया कि डीएनए मिलान हो गया है. Chief Minister ने परिवार को ये भी बताया कि राजकोट में अंतिम संस्कार संपन्न कराने में Government उनका सहयोग करेगी. परिवार के सदस्य तय करेंगे कि वे उनका पार्थिव शरीर कब ले जाना चाहते हैं.”

विजय रूपाणी के आवास पर मौजूद विधायक रीटा पटेल ने कहा, “विजय रूपाणी के परिजन तीन दिन से इंतजार कर रहे थे, डीएनए मिलान के बाद उन्हें संतोष मिला है.” रीटा पटेल ने बताया कि विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर को राजकोट ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार होगा. राज्यभर के कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने आएंगे.

डीसीएच/केआर