अहमदाबाद विमान हादसा गंभीर, इसकी जांच होनी चाहिए : अधीर रंजन चौधरी

New Delhi, 13 जून . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने Ahmedabad में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है और घटना की जांच की मांग की है.

समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है, मैंने जब से इसके बारे में सुना है, बेहद दुखी हूं. यह बहुत बड़ी घटना है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने एकसाथ अचानक अपनी जान गंवा दी. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में एविएशन क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है. इसलिए यात्रा सुरक्षित होना जरूरी है. ऐसे में सरकार को इस घटना की जांच करानी चाहिए ताकि पता चल सके कि चूक कहां हुई.

बता दें कि Thursday को Ahmedabad से 242 लोगों को लंदन ले जा रहा एयर इंडिया का विमान रनवे से टेक ऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडा और 7 पुर्तगाल के यात्री थे.

कांग्रेस नेता ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और इसके लिए राज्य की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार माना. चौधरी ने कहा कि बंगाल की दयनीय कानून व्यवस्था का मुद्दा हम लगातार उठाते रहे हैं. वहां प्रशासन सत्ता के मुताबिक और आम लोगों की भावनाओं के खिलाफ काम कर रहा है.

चौधरी ने कहा कि बंगाल पुलिस State government के इशारे पर उनके लाभ के लिए काम करती है. यह बात उस पार्टी के नेताओं को अच्छी तरह पता है. यही वजह है कि वे जानबूझकर और निर्भीक होकर अपराध करते हैं. बंगाल में अपराध बढ़ने की वजह ही पुलिस का सत्ता के इशारे पर काम करना है. पुलिस सत्तारूढ़ दल के नेताओं के लिए काम करते-करते अपना मूल काम और जज्बा भूल गई है.

पीएके/जीकेटी