खेड़ा, 13 जून . Ahmedabad में Thursday दोपहर हुए दुखद विमान हादसे से देशवासी स्तब्ध हैं. विमान दुर्घटना के समय उसमें सवार 242 लोगों में Gujarat के खेड़ा जिले के 17 लोग थे. फिलहाल जिले में शोक का माहौल है. 17 मृतकों में उत्तरसंडा की एक महिला रूपल बेन पटेल भी शामिल थीं. लंदन में पति और बच्चे रूपल पटेल के लौटने का इंतजार कर रहे थे.
रूपल बेन पटेल पिछले 15 साल से अपने पति और तीन बच्चों के साथ लंदन में रह रही थीं. Gujarat के खेड़ा जिले के उत्तरसंडा में उनका मायका है. रूपल बेन पटेल बीते कुछ दिनों से अपने इलाज के सिलसिले में India आई थीं और 10 दिन से अपने मायके में रह रही थीं. इलाज के दौरान उनका ऑपरेशन भी हुआ और स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्होंने 12 जून को लंदन लौटने की योजना बनाई थी.
वो Ahmedabad से एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 171 से लंदन लौट रही थीं और उनकी सीट संख्या 19जे थी. उन्हें उनके भाई और भाभी Ahmedabad एयरपोर्ट छोड़ने आए थे. लेकिन जैसे ही वो घर लौटे, उन्हें विमान दुर्घटना की खबर मिली. वो वही फ्लाइट थी, जिसमें उनकी बहन सवार थीं.
मृतक रूपल के भाई और भाभी का कहना है कि रूपल बेन ने India में अपने मायके में बहुत अच्छा समय बिताया था और वो अपने बच्चों और पति के पास लौटने को लेकर बेहद उत्साहित थीं. उनके तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक 13 साल का बेटा और दो 7 वर्षीय जुड़वां हैं. वो लंदन में अपनी मां की राह देख रहे थे, लेकिन अब शायद उन्हें यह समझने में वक्त लगेगा कि उनकी मां कभी लौटकर नहीं आएंगी. परिवार के सदस्यों ने बताया कि जैसे ही हादसे की जानकारी लंदन में उनके पति को मिली, वो अपने तीनों बच्चों के साथ तत्काल Gujarat रवाना हो गए हैं.
–
डीसीएच/केआर