अहमदाबाद: सीएम भूपेंद्र पटेल ने श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में लिया हिस्सा

Ahmedabad, 16 सितंबर . Gujarat के Ahmedabad के चाणक्यपुरी क्षेत्र में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ में Tuesday को Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल शामिल हुए. यह आयोजन हिताश्रय गौशाला, वृंदावन धाम के लाभार्थ संपन्न हुआ.

Chief Minister ने व्यासपीठ का वंदन करते हुए श्रीमद् भागवत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की और श्रद्धा भाव से कथा श्रवण किया. उन्होंने कहा कि भागवत कथा का भाव और उसका अध्यात्मिक आकर्षण उन्हें यहां खींच लाया है. उन्होंने इस अवसर को Gujaratियों के लिए दुगुने आनंद और गौरव का क्षण बताया, क्योंकि वृंदावन स्थित गौशाला के हित में Ahmedabad में कथा का आयोजन किया गया है.

Chief Minister पटेल ने कहा कि संतवाणी हमें समाज और जनसेवा के लिए मार्गदर्शन देती है. उन्होंने विश्वास जताया कि भागवत कथा जैसे आयोजन समाज को आध्यात्मिक शक्ति देने के साथ ही लोककल्याण के कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “Ahmedabad स्थित हिताश्रय गौशाला – श्री वृंदावन धाम के हितार्थ आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर पूज्य राधा वल्लभ संप्रदायाचार्य गोस्वामी चंदनलालजी महाराजश्री के कथा श्रवण का लाभ लिया. संतवाणी श्रवण एवं कथा श्रवण से जीवन में सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन मिलता है. यह हर्ष का विषय है कि यह कार्यक्रम गौमाता के हितार्थ आयोजित किया गया है.”

इस अवसर पर राधावल्लभ संप्रदायाचार्य चंदनलाल विनोदलाल जी महाराज ने कथा का रसपान कराया और उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत महिमा का संदेश दिया.

इस भागवत कथा का आयोजन चाणक्यपुरी स्थित डाहीबा समाज भवन हॉल में किया गया था.

पीएसके