मुंबई और दिल्ली को पछाड़ अहमदाबाद बना देश का सबसे सुरक्षित शहर

Ahmedabad, 12 अगस्‍त . Ahmedabad भारत का सबसे सुरक्षित शहर बन गया है. सबसे सुरक्षित शहरों की रैंकिंग में Ahmedabad ने Mumbai , दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख महानगरों को पीछे छोड़ दिया है.

दुनिया भर के शहरों की रैंकिंग करने वाली न्यूमबियो ने 2025 के अपराध और सुरक्षा सूचकांक रिपोर्ट में Ahmedabad शहर को भारत में सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा दिया है.

Ahmedabad के पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि हाल ही में, दुनिया भर के शहरों की रैंकिंग करने वाली न्यूमबियो नामक एक यूरोपीय संस्था ने आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें अबू धाबी को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर, दोहा को दूसरे नंबर पर, Ahmedabad को दुनिया में 77वें नंबर पर और jaipur को 95वें नंबर पर बताया गया है. Ahmedabad को भारत में एक सुरक्षित शहर माना जाता है, और jaipur देश में दूसरे स्थान पर है.

ज्ञानेंद्र सिंह मलिक कहते हैं कि हमने स्थानांतरण नीति लागू की और 6,500 से ज्‍यादा पुलिस अधिकारियों का तबादला किया. नतीजतन, आज, पिछले दो सालों में ही पुलिस थानों में 80 प्रतिशत ज्‍यादा पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है. हमने पुलिस की पहुंच बढ़ाने को उच्च प्राथमिकता दी है. पहले इसके लिए कोई खास समय तय नहीं था, लेकिन अब हमने पुलिस की पहुंच बढ़ाने के लिए निश्चित समय तय कर दिया है.

सिटी पुलिस आयुक्त ने कहा कि 25 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग की बदौलत यह मुकाम हासिल हुआ. इनमें गुजरात लोक सुरक्षा अधिनियम के तहत नागरिकों ने स्वयं इनमें से 22 हजार कैमरे लगाए हैं. शेष कैमरे गृह विभाग, Ahmedabad नगर निगम और निर्भया पहल के माध्यम से लगाए गए थे. Ahmedabad नगर पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों तथा Ahmedabad शहर के नागरिकों के सहयोग के साथ-साथ Chief Minister , गृह राज्य मंत्री और गुजरात के पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व और मार्गदर्शन से Ahmedabad पुलिस आयुक्त की टीम को यह सफलता मिली है.

एएसएच/केआर