Ahmedabad, 12 जून . सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (एसवीपीआईए) के अधिकारियों ने Thursday को कहा कि एयर इंडिया के लंदन जाने वाले विमान एआई171 के Ahmedabad एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है.
विमान एआई171 में 242 यात्री (क्रू मेंबर्स सहित) सवार थे.
एसवीपीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि “Ahmedabad स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट फिलहाल ऑपरेशनल नहीं है.”
प्रवक्ता ने कहा, “अगली सूचना तक सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से लेटेस्ट अपडेट के लिए संपर्क करें.”
प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम आपसे सहयोग और धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि अधिकारी इस स्थिति से निपट रहे हैं और आगे के अपडेट जल्द ही उपलब्ध करवाए जाएंगे.”
एयर इंडिया विमान हादसे के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू एनडीए सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विजयवाड़ा में थे. विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही वे तुरंत Ahmedabad पहुंचे.
मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, “घटना को अत्यंत तत्परता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने अपने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया और अब वे व्यक्तिगत रूप से जमीनी स्तर पर स्थिति की निगरानी करने के लिए रवाना हो गए हैं. वे त्वरित कॉर्डिनेटेड रिस्पॉन्स और सपोर्ट के लिए डीजीसीए, एएआई, एनडीआरएफ और गुजरात राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं.”
बयान में आगे कहा गया, “रेस्क्यू और मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है. यात्रियों की सुरक्षा और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. स्थिति को लेकर मंत्रालय द्वारा आगे की जानकारी साझा की जाएगी.”
आधिकारिक बयान के अनुसार, एयर इंडिया का बी787 एयरक्राफ्ट वीटी-एएनबी, Ahmedabad से लंदन गैटविक के लिए उड़ान एआई-171 का संचालन कर रहा था, जो Ahmedabad से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
बयान में कहा गया है, “विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमीत सभरवाल एलटीसी हैं, जिन्हें 8,200 घंटों का अनुभव है. सह-पायलट को 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था.”
–
एसकेटी/जीकेटी