अहमदाबाद विमान दुर्घटना : 28 घंटे के अंदर ब्लैक बॉक्स बरामद, पता चलेगा हादसे का कारण

New Delhi, 13 जून . Ahmedabad विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अब विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) बरामद कर लिया गया है, जिससे हादसे की असली वजहों की गुत्थी सुलझेगी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने Friday को दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने Ahmedabad में दुर्घटना स्थल से 28 घंटे के भीतर फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया है. यह जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे घटना की जांच में काफी मदद मिलेगी.”

दरअसल, Ahmedabad से लंदन जा रही एयर इंडिया की पैसेंजर फ्लाइट एआई 171 Thursday दोपहर क्रैश हो गई. इसमें चालक दल के 12 सदस्यों समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है. Thursday दोपहर 1:38 बजे जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, हवाई अड्डे के बाहर स्थित एक अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया और उसमें आग लग गई.

विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी भी शामिल हैं. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Friday सुबह Ahmedabad पहुंचे, जहां से वह दुर्घटना स्थल गए और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लगभग 20 मिनट तक घटनास्थल का मुआयना किया और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों तथा एनडीआरएफ की टीमों से जानकारी ली.

इसके बाद, वह Ahmedabad के सिविल अस्पताल गए, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, और एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी बात की. अस्पताल में भर्ती घायलों में कुछ हॉस्टल के छात्र थे. पीएम मोदी के साथ गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी मौजूद थे.

एससीएच/एकेजे