अहमदाबाद विमान हादसा : विजय रूपाणी सिर्फ हमारे परिवार के नहीं, बल्कि पूरे गुजरात के मार्गदर्शक थे : ऋषभ रूपाणी

राजकोट, 12 जुलाई (आईएनएस). Ahmedabad विमान हादसे पर गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ रूपाणी ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस घटना को आज एक महीना पूरा हो गया है. इस दुखद हादसे को लेकर मृतकों के परिजन आज भी गहरे शोक में डूबे हुए हैं.

ऋषभ रूपाणी ने Saturday को मीडिया से बातचीत करते हुए विमान हादसे में दिवंगत सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रार्थना की कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

उन्होंने कहा कि विजय रूपाणी सिर्फ हमारे परिवार के नहीं, बल्कि पूरे गुजरात के मार्गदर्शक थे. उन्होंने कहा कि उनके पिता के पास कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आता था तो वह उसे ध्यानपूर्वक सुनते और उसके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करते थे.

बता दें कि गुजरात के Ahmedabad विमान हादसे की जांच की शुरुआती रिपोर्ट में प्लेन के दोनों इंजन बंद पाए गए. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की शुरुआती जांच रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई कि एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के इंजन के फ्यूल कंट्रोल स्विच टेकऑफ के तीन सेकंड बाद ‘रन’ से ‘कट ऑफ’ की स्थिति में चले गए, जिसके कारण विमान उड़ान भरने के 34 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने से बात करते हुए कहा, “Ahmedabad में दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया प्लेन क्रैश की आज रिपोर्ट सामने आई है. जांच के बाद जो भी निष्कर्ष सामने आएगा, उस पर अच्छी तरह से सवाल-जवाब होना चाहिए. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. सरकार का कर्तव्य है कि लोगों को न्याय मिले.”

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता अयोध्या पॉल ने Ahmedabad विमान हादसे की रिपोर्ट पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, “न्यूज चैनल के माध्यम से जो रिपोर्ट सामने आई है, वह दिशा भ्रमित करने वाली है. जिन पायलटों को कई सालों से प्लेन उड़ाने का अनुभव रहा है, क्या वे पायलट इंजन को फ्यूल सप्लाई करने वाले स्विच को देख नहीं पाए होंगे? मुझे इसमें कुछ गड़बड़ी लग रही है. शायद किसी चीज को छिपाने की कोशिश की जा रही है. जो पायलट इस दुनिया में नहीं रहे, उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. बिना किसी राजनीतिकरण के इस मुद्दे की हर एंगल से जांच करनी चाहिए. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उन्हें न्याय मिलना चाहिए.”

डीकेपी/एबीएम