Ahmedabad, 14 जून . गुजरात के Ahmedabad में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद शहर के सिविल अस्पताल में पीड़ितों के परिजनों की सहायता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने Saturday को बताया कि मृतकों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, और State government ने पीड़ित परिवारों के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित की है.
डॉ. जोशी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में 250 से अधिक डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वयंसेवकों की टीम ने तत्परता से मोर्चा संभाला. घायल यात्रियों को तत्काल इलाज मुहैया कराया गया, जिससे कई जिंदगियों को बचाया जा सका. स्वास्थ्य विभाग और State government के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए घायलों का समय पर उपचार सुनिश्चित किया गया. साथ ही, मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल मिलान का कार्य फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से किया जा रहा है.
सिविल अस्पताल के अनुसार, अब तक नौ डीएनए सैंपलों का मिलान सफलतापूर्वक किया जा चुका है, और एक शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाकी सैंपलों के मिलान की प्रक्रिया चल रही है.
सिविल अस्पताल द्वारा परिजनों को पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जाएगा. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने सहायता के लिए 10 विशेष नंबर जारी किए हैं – 9429915911, 9429916096, 9429916118, 9429916378, 9429916608, 9429916622, 9429916682, 9429916758, 9429916771, और 9429916875 शामिल हैं.
शव लेने आने वाले परिजनों को मृतक के निकटतम परिजन का आधार कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र (मूल), मृतक का पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी (मूल या प्रति), रिश्ते का प्रमाण जैसे जन्म प्रमाण पत्र या विवाह प्रमाण पत्र और डीएनए सैंपल रजिस्ट्रेशन का मोबाइल नंबर साथ लाना होगा. यदि कोई अन्य व्यक्ति शव लेने आता है, तो प्राधिकरण पत्र अनिवार्य होगा.
शव को सड़क मार्ग से ले जाने के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है, जबकि हवाई मार्ग से अन्य राज्यों या विदेश ले जाने के लिए परिजनों को एयर इंडिया के साथ पूर्व समन्वय करना होगा, जो इस प्रक्रिया में सहयोग करेगी.
सिविल अस्पताल शव के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाणपत्र और सभी कानूनी दस्तावेजों की फाइल तैयार कर परिजनों को सौंपेगा. यदि परिजन के पास पहचान या रिश्ते का दस्तावेज नहीं है, तो उन्हें क्षेत्रीय मामलतदार, कलेक्टर या प्रांतीय अधिकारी से मार्गदर्शन लेना होगा. परिजनों को अस्पताल के डी2 ब्लॉक स्थित कंट्रोल रूम में व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना होगा, और किसी असुविधा की स्थिति में जिस नंबर से कॉल आई थी उसी पर फोन करके सहायता ली जा सकती है.
–
पीएसके/एकेजे