Ahmedabad, 15 जून . Ahmedabad विमान हादसे के बाद Prime Minister Narendra Modi के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने Sunday को घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. डॉ. मिश्रा का यह दौरा Prime Minister मोदी के निर्देशों को मजबूत करता है, जिसमें तेजी से राहत, निष्पक्ष जांच और पीड़ितों तथा उनके परिवारों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने की बात कही गई है.
डॉ. मिश्रा ने सबसे पहले मेघानी नगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के पास हादसे की जगह का दौरा किया, जहां उन्हें राज्य Government, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनाक्रम और तत्काल उठाए गए कदमों की जानकारी दी. इसके बाद डॉ. मिश्रा ने Ahmedabad के सिविल अस्पताल का दौरा कर घायल लोगों से मुलाकात की और उनके इलाज की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि चोटिल लोगों की चिकित्सा और रिकवरी में कोई कमी न रहे.
उन्होंने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और अस्पताल में चल रहे डीएनए सैंपल मिलान कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहचान की प्रक्रिया तेजी से और वैज्ञानिक पद्धति से पूरी की जाए, जिससे शवों को जल्द से जल्द उनके परिवारों को सौंपा जा सके.
डॉ. मिश्रा ने गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) में चल रहे डीएनए सैंपलिंग प्रयासों की समीक्षा की और कहा कि प्रक्रिया में मानवता और वैज्ञानिक सटीकता दोनों का ध्यान रखा जाए. इसके बाद उन्होंने Ahmedabad स्थित सर्किट हाउस में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में केंद्र और राज्य Government के वरिष्ठ अधिकारी, एएआईबी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधि शामिल हुए.
अधिकारियों ने डॉ. मिश्रा को बताया कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) को बरामद कर लिया गया है. एएआईबी ने इस हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, वहीं विमान अमेरिकी निर्मित होने के कारण यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत समानांतर जांच भी की जा रही है.
डॉ. मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि Prime Minister मोदी हर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी एजेंसियों के बीच समन्वय बना कर राहत और जांच कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा.
इस दौरान डॉ. मिश्रा के साथ Prime Minister कार्यालय (पीएमओ) के वरिष्ठ अधिकारी तरुण कपूर (Prime Minister के सलाहकार) और मंगेश घिल्डियाल (उप सचिव, पीएमओ) भी मौजूद रहे.
–
पीएसके/डीएससी