अहमदाबाद विमान हादसा : पीएम मोदी ने अमित शाह, राम मोहन नायडू से की बात

New Delhi, 12 जून . Ahmedabad विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने उनसे Ahmedabad जाने के लिए कहा है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा है कि विमान दुर्घटना के बाद प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाए.

वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और Ahmedabad में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया.

उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए Ahmedabad जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा है. सभी संबंधित एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू Ahmedabad के लिए रवाना हो गए हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने विमान हादसे को लेकर गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की. उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Ahmedabad में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं. हम उच्चतम अलर्ट पर हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए.”

उधर, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एसवीपीआईए) प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा Ahmedabad फिलहाल चालू नहीं है. अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं.

एयर इंडिया का विमान Ahmedabad एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का विमान एआई171 लंदन जा रहा था. विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे.

एसके/एबीएम