सुरेंद्रनगर, 23 जून . Gujarat के Ahmedabad में बीते 12 जून को हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों की याद में सुरेंद्रनगर स्थित भाजपा कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान Gujarat के पूर्व Chief Minister दिवंगत विजय रूपाणी समेत विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
इस शोक सभा में Gujarat विधानसभा के उप सचेतक जगदीश मकवाना भी मौजूद थे, जिन्होंने पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की. Gujarat विधानसभा में उप सचेतक जगदीश मकवाना ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा कीं और विजय रूपाणी को याद किया.
जगदीश मकवाना ने एक्स पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और Gujarat के पूर्व Chief Minister स्वर्गीय विजयभाई रूपाणी को श्रद्धांजलि देने के लिए सुरेंद्रनगर में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया गया. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनका निधन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए व्यक्तिगत क्षति है.”
16 जून को Gujarat के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राजकोट पहुंचकर विजय रूपाणी के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया.
अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “राजकोट में विजयभाई रूपाणी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विजयभाई संगठन से लेकर Government तक आजीवन विचारधारा के प्रति पूर्णतः समर्पित रहे. उनके जैसे अनुशासित और निष्ठावान साथी को खोना भाजपा परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है. वे हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृति सदैव हमारे मन में जीवित रहेगी. सोमनाथ दादा से प्रार्थना करता हूं कि वे पुण्यात्मा को सद्गति दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
बता दें कि Ahmedabad विमान हादसे में 12 जून को रूपाणी का निधन हो गया था. रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ. अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे.
–
एफएम/केआर