अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया ने स्थापित किए ‘मित्र एवं सहायता केंद्र’

New Delhi, 13 जून . एयर इंडिया ने Gujarat के Ahmedabad में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और मित्रों की सहायता के लिए ‘मित्र एवं रिश्तेदार सहायता केंद्र’ स्थापित किए जाने की जानकारी दी है. यह ‘मित्र एवं रिश्तेदार सहायता केंद्र’ दिल्ली, Mumbai और गैटविक हवाई अड्डों पर स्थापित किए गए हैं. एयर इंडिया ने इस संबंध में अपने social media एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है.

एयर इंडिया के मुताबिक, इस ‘मित्र एवं रिश्तेदार सहायता केंद्र’ का उद्देश्य हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और रिश्तेदारों की मदद करना है.

एयरलाइंस ने अपने पोस्ट में बताया, “एयर इंडिया ने उड़ान एआई171 के यात्रियों के परिवारों और प्रियजनों की मदद के लिए Ahmedabad, Mumbai , दिल्ली और गैटविक हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र बनाए हैं. ये केंद्र परिवार वालों को Ahmedabad की यात्रा में सहायता दे रहे हैं.”

पोस्ट में आगे कहा गया, “India के अंदर और बाहर मृतकों के परिजनों के संपर्क के लिए यात्री हॉटलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. India के अंदर रहने वाले लोग 1800-5691-444 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और India के बाहर के लोग +91-8062779200 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.”

साथ ही, एयर इंडिया ने कहा कि वह इस संबंध में पल-पल की जानकारी अपने social media एक्स हैंडल पर साझा करता रहेगा, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

साथ ही मीडिया से भी अनुरोध किया है कि वह हादसे के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस हॉटलाइन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश न करें.

एयर इंडिया ने Thursday को अपनी पोस्ट में बताया था कि 12 साल पुराना बोइंग 787-8 विमान 230 यात्रियों और 12 चालक दल के सदस्यों को लेकर 1338 बजे Ahmedabad से रवाना हुआ था. अपनी पोस्ट में कहा था, “एयर इंडिया मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. अब हमारा प्रयास पूरी तरह से प्रभावित लोगों, उनके परिवारों और प्रियजनों की जरूरतों पर केंद्रित है. एयर इंडिया की ओर से देखभाल करने वालों की एक टीम अब अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए Ahmedabad में है. एयर इंडिया इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है.”

Friday को विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत की पुष्टि की गई. इस हादसे में एक व्यक्ति बच गया है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई शामिल थे. जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है.

बता दें कि Gujarat के Ahmedabad में Thursday (12 जून) को एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था. टेक ऑफ के कुछ सेकंड बाद ही यह विमान क्रैश हो गया था. हादसे के समय विमान में 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे.

एसएचके/केआर