अहमदाबाद विमान हादसा : एयर इंडिया ने नौ बोइंग 787 के विमानों की जांच पूरी की

New Delhi, 14 जून . Ahmedabad विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की तकनीकी टीम एयरलाइंस के बेड़े में शामिल बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांच में जुटी है. इस बीच, विमान सेवा कंपनी ने Saturday को जारी अपडेट में बताया कि उसने नौ विमानों की जांच पूरी कर ली है.

एयर इंडिया ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर Saturday को इस बारे में एक बयान जारी किया. प्रवक्ता ने बताया, “एयर इंडिया भारतीय विमानन नियामक, डीजीसीए द्वारा निर्देशित एक बार की सुरक्षा जांच पूरी करने की प्रक्रिया में है. यह जांच बोइंग 787 विमानों की की जा रही है, जो India लौटने पर अगली उड़ानों के लिए मंजूरी से पहले पूरी की जाएंगी. एयर इंडिया ने अब तक नौ बोइंग 787 विमानों की जांच पूरी कर ली है और बाकी 24 विमानों की जांच भी तय समय सीमा में पूरी कर ली जाएगी.”

बयान में कहा गया है, “कुछ जांचों के कारण टर्नअराउंड समय बढ़ सकता है और कुछ लंबी दूरी की उड़ानों में देरी हो सकती है. खासकर उन हवाई अड्डों पर जहां परिचालन बंद हैं. ग्राहकों को किसी भी देरी के बारे में समय पर सूचित किया जाएगा. उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति हमारी वेबसाइट पर जांच लें. इससे प्रभावित यात्रियों को रिफंड या मुफ्त री-शेड्यूलिंग का विकल्प दिया जा रहा है.”

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए केंद्र Government ने केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति गठित की है.

Gujarat के Ahmedabad से 12 जून को गैटविक एयरपोर्ट (लंदन) जा रहा एयर इंडिया का विमान (फ्लाइट नंबर एआई-171) उड़ान भरने के तुरंत बाद Ahmedabad एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति ही जिंदा बच पाया है.

एफएम/एकेजे