अहमदाबाद: 18 गजराज, 101 झांकियां और 30 अखाड़े, 27 जून को भव्य रूप से निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा

Ahmedabad, 23 जून . Ahmedabad के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर से भगवान की 148वीं पारंपरिक रथयात्रा 27 जून को भव्य तरीके से निकाली जाएगी. रथयात्रा से जुड़े आयोजनों और तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा जारी कर दी गई है. जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी महेंद्र झा ने जानकारी दी कि इस साल की यात्रा में 18 सुसज्जित गजराज, 101 सांस्कृतिक झांकियां, 30 अखाड़े, 18 भजन मंडलियां और 3 बैंड-बाजे शामिल होंगे. भगवान के रथ को 1000 से 1200 नाविक, साधु-संत और श्रद्धालु खींचेंगे.

जानकारी के मुताबिक, 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा में देशभर से अयोध्या, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन, जगन्नाथपुरी समेत अलग-अलग तीर्थों से 2500 से अधिक संतों के पहुंचने की संभावना है. फिलहाल रथयात्रा को लेकर 3 दिन का शेड्यूल सामने आ चुका है.

रथयात्रा से पहले 25 जून को भगवान का नेत्रोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें Gujarat बीजेपी अध्यक्ष और Union Minister सीआर पाटिल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, बलवंतसिंह, सीएम नितिन पटेल, मेयर प्रतिभा जैन और राजपूत हर संघवी शामिल होंगे.

शेड्यूल के मुताबिक, 26 जून को सुबह 10 बजे भगवान के स्वर्णिम वस्त्र के दर्शन होंगे. सुबह 10:30 बजे मंदिर परिसर में तीनों रथों की स्थापना और पूजा की जाएगी. सुबह 11 बजे गजराज की पूजा होगी, जिसमें अमित शाह शामिल हो सकते हैं. दोपहर 2:30 बजे कांग्रेस कमेटी की बैठक और फिर शाम 5 बजे नगर शांति समिति की बैठक होगी. शाम 6:30 बजे सीएम भूपेंद्र पटेल विशेष पूजा और आरती करेंगे. रात 8 बजे महाआरती की जाएगी.

अगले दिन 27 जून को रथयात्रा का कार्यक्रम है. सुबह 4:00 बजे मंगला आरती में अमित शाह की मौजूदगी हो सकती है. सुबह 4:30 बजे भगवान को विशेष भोग “खिचड़ी” अर्पित की जाएगी. सुबह 5:00 बजे आदिवासी नृत्य और रास-गरबा, आंखों पर बंधी पट्टी खोलने की रस्म होगी. सुबह 5:45 बजे भगवान का ग्रंथ में प्रवेश होगा. सुबह 7:00 बजे Chief Minister भूपेंद्र पटेल रथयात्रा की विधिवत शुरुआत करेंगे.

डीसीएच/केआर